गुरुग्राम, नवम्बर 22 -- तीन साल पहले गुरुग्राम में एक शर्मनाक घटना सामने आई थी। तीन साल के बाद यहां की एक अदालत ने 6 साल की बच्ची से रेप के एक मामले में आरोपी को 20 साल की सख्त कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 30,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार, 4 फरवरी 2022 को पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को नीचे वाली मंजिल पर किराए पर रहने वाले रमेल (नाम संदर्भ अनुसार रखा गया है) की देखरेख में छोड़ा था। जब वह लौटे, तो बच्ची ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस में शिकायत के बाद सेक्टर-5 थाने में पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। आरोपी हरियाणा के झज्जर जिले के खर्मन गांव का रहने वाला...