लखीसराय, नवम्बर 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना तथा जिला प्रशासन लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 का आयोजन 6 और 7 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम नगर भवन एवं प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित होगा। महोत्सव में 15 से 29 आयु वर्ग के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों, संगीत महाविद्यालयों तथा अन्य संस्थानों के युवा विभिन्न विधाओं में हिस्सा ले सकते हैं। दो दिवसीय इस युवा महोत्सव में कुल सात विधाओं, वक्तृता, कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला (पेंटिंग), समूह लोकनृत्य, समूह लोकगायन और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों को अनिवार्य रूप से माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। साथ ही सभी आवेदक जिला शिक्षा पदाधिका...