लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- जिले में प्रारंभिक पात्रता (पीईटी) की परीक्षा जिले में 6 और 7 सितंबर को संपन्न कराई जाएगी। दो दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ेगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने सुरक्षा प्रबंधों से लेकर निगरानी व्यवस्था तक पुख्ता तैयारियां कर ली हैं। शहर के कुल 26 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में निर्धारित किया गया है। परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक दोनों दिनों में सुबह और दोपहर की दो-दो पालियां होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं प्रत्येक पाली में करीब 10,800 अभ्यर्थी बैठेंगे। दो दिनों की परीक्षा में कुल चार पालियों में लगभग 43,200 परीक्षार्थी प...