किशनगंज, जनवरी 4 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के ठाकुरबाड़ी रोड निवासी शेखर कुमार साहा एवं श्रीमती सप्तमिता घोष के छह वर्षीय पुत्र तथा कक्षा एक के विद्यार्थी ज्येश शेखर साहा ने अल्पायु में शतरंज के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बिहार के कनिष्ठतम अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटेड खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया है। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज नियामक संस्था फिडे द्वारा उन्हें 1428 की फिडे रेटिंग प्रदान की गई है। उक्त जानकारी किशगनंज जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि ज्येश ने यह उपलब्धि हाल ही में गुवाहाटी में आयोजित नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर अर्जित की। इसके साथ ही, एक तारीख को गुवाहाटी में आयोजित डब्ल्यूएमए अंत...