नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- मारुति सुजुकी नवंबर में अपने पोर्टफोलियो में शामिल 6-सीटर XL6 MPV पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। खास बात ये है कि अर्टिगा के प्रीमियम वर्जन के CNG वैरिएंट पर पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। XL6 पर कुल 45,000 रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं, जबकि पेट्रोल वैरिएंट पर 20,000 रुपए तक की छूट है। मारुति की 6-सीटर MPV की कीमत 11.52 लाख से 14.48 लाख रुपए के बीच है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किआ कैरेंस, टोयोटा रुमियम के साथ मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा से भी होता है।मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति XL6 में नेक्‍स्‍ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आते हैं। ये 114 bhp की मैक्स प...