मुख्य संवाददाता, फरवरी 22 -- शुक्रवार को भी पटना जंक्शन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर मगध एक्सप्रेस के आने के साथ ट्रेन में चढ़ने की जद्दोजहद रही। कोई खिड़की से घुसा तो कोई दरवाजे पर एक दूसरे को धकियाते हुए। इस बीच प्लेटफॉर्म पर एक महिला और एक युवती गिर पड़ी। ट्रेन में घुसने के चक्कर में दर्जनों यात्री महिला और एक युवती को रौंदते हुए बोगी के दरवाजे पर जोर आजमाइश करने लगे। इसी बीच आरपीएफ की नजर गिरी दो महिला यात्रियों पर पड़ी और उन्हें भीड़ के बीच से बाहर निकाला। इधर ट्रेन की एसी बोगियों का हाल जनरल से बदतर हो गया। छह लोगों की सीट पर 18 लोग सवार हो गए। बोगी के गलियारे से लेकर गेट तक ठसमठस भीड़ रही। आरपीएफ के डंडा चलाने के बावजूद कई यात्री मगध एक्सप्रेस के बंद एसी कोच के दरवाजे पर लटककर सफर करते देखे गए। स्लीपर कोच के एक एक दरवाजे पर दर्जन भर य...