पटना, फरवरी 22 -- केंद्र सरकार ने गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे का मार्ग (एलाइनमेंट) मंजूर कर दिया है। अब इस एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू होगा। छह महीने के भीतर टेंडर कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को विभागीय कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 568.42 किलोमीटर है। इसमें बिहार में 417.15 किमी है। परियोजना पर 37 हजार 465 करोड़ खर्च होंगे। पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज से होकर गुजरने वाली इस सड़क में गंडक, बागमती व कोसी नदी पर पुल का निर्माण होगा। परियोजना के लिए 100 मीटर चौड़ाई में भू-अर्जन होगा। छह लेन बनने वाली इस सड़क पर 120 किलोमीटर प...