बरेली, सितम्बर 24 -- बरेली। गुजाराभत्ता के छह लाख 40 हजार की रकम होने से वसूली वारंट जारी होने पर शौहर ने फैमिली कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट में उसने जिला जेल भेज दिया। बरेली की कैंट क्षेत्र के युवक से निकाह के बाद हुए मनमुटाव पर बीबी ने शौहर से गुजाराभत्ता दिलाने को केस किया था। कोर्ट ने शौहर को गुजाराभत्ता देने के आदेश दिये। शौहर ने कोर्ट के आदेश पर भी गुजाराभत्ता की राशि नहीं दी। शौहर पर अब छह लाख 40 हजार की गुजाराभत्ता की राशि बकाया हो गयी है। फैमिली कोर्ट द्वारा शौहर के जारी रकम वसूली और गिरफ्तारी वारंट पर कैंट पुलिस ने आख्या भेजी थी कि बीते करीब सात वर्षों से शौहर घर पर नहीं रह रहा है। पुलिस ने यह आख्या शौहर के भाई यासीन खां के बयान पर अंकित की। वहीं थाना प्रेमनगर मे धोखाधड़ी और जालसाजी के केस में गुजाराभत्ता के केस में फरार चल र...