निज संवाददाता, मई 10 -- बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में 4 मई की रात किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। विनय को उसके बड़े भाई विपीन गुप्ता ने ही मरवाया था। दोनों के बीच संपत्ति और पैसों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। विपीन ने शूटर को 6 लाख रुपये की सुपारी दी और फिर अपने छोटे भाई को मरवा दिया। पुलिस ने विपीन गुप्ता कर लिया है। इसके अलावा मुख्य शूटर मुकेश झा समेत 3 अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मर्डर केस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी। 3 टीमों ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फिर वारदात में शामिल शूटर की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया। पुलिस ...