नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- Kesoram industries share: बीके बिड़ला समूह की कंपनी केसोराम इंडस्ट्रीज के शेयर में शुक्रवार को तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर बीएसई पर 5.44 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 19.85% बढ़कर 6.52 रुपये तक पहुंच गया। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 11.09 रुपये और 52 हफ्ते का लो 2.94 रुपये है।कंपनी को लेकर है बड़ा अपडेट दरअसल, कोलकाता स्थित फ्रंटियर वेयरहाउसिंग लिमिटेड ने केसोराम इंडस्ट्रीज में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बड़ा कदम उठाया है, जिससे बीके बिड़ला समूह की इस कंपनी से बिड़ला परिवार की करीब एक सदी बाद पूरी तरह विदाई हो जाएगी। शुक्रवार को फ्रंटियर वेयरहाउसिंग ने प्रवर्तक समूह की कंपनियों से 42.8% हिस्सेदारी (13.30 करोड़ शेयर) मात्र 4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदने का करार किया...