नई दिल्ली, जनवरी 20 -- दिल्ली पुलिस ने शालीमारबाग में आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी से जुड़ीं रचना यादव की हत्या केस में मुख्य आरोपियों को दबोच लिया है। छह राज्यों और करीब एक हजार किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी भरत यादव और एक अन्य निखिल को गिरफ्तार किया है। भारत रचना के पति की 2023 में हुई हत्या का भी आरोपी है। रचना अपने पति की हत्याकांड की गवाह है और इसलिए आरोपी उसे मारकर बचना चाहते थे। पिछले दिनों एक पड़ोसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद लौटते समय घर के बाहर गोली मारकर रचना की हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार हत्यारे पहले से ही वहां इंतजार कर रहे थे और बेहद नजदीक से उन्होंने रचना पर फायरिंग की जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हत्यारे Zangi ऐप के जरिए भारत के संपर्क में थे, जो इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड ...