नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- SIR के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की समयसीमा बढ़ा दी गई। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने SIR पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर एक भी योग्य मतदाता का नाम काटा गया तो वे धरने पर बैठेंगी। इस दौरान सीएम ममता ने दावा किया कि उन्होंने अभी तक एसआईआर फॉर्म नहीं भरा है। इधर गोवा नाइटक्लब आग कांड में दिल्ली कोर्ट ने मालिक लूथरा बंधुओं की ट्रांजिट जमानत याचिका खारिज कर दी है। पढ़ें आज की बड़ी खबरें...उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों में SIR की समयसीमा बढ़ाई गई चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) की समयसीमा बढ़ा दी है। आयोग ने संशोधित SIR का नया शेड्यूल जारी कर दिया ह...