बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- 5 दिवसीय ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप का समापन विजेताओं को मेडल देकर किया गया सम्मानित फोटो : शूटिंग-कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज में शुक्रवार को पदक विजेताओं के साथ एसोसिएशन के अधिकारी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज में चल रहे पांच दिवसीय ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप का समापन शुक्रवार को हो गया। अंतिम दिन 10 मीटर एयर पिस्टल की स्पर्धाओं को आयोजन किया गया। पांच दिनों में छह राज्यों के 160 निशानेबाजों ने लक्ष्य पर निशाना साधा। बिहार के शिव प्रताप सिंह ने 400 में 371 अंक हासिल कर प्रतियोगिता का सर्वोच्च स्कोर बनाया। शुक्रवार को बिहार के खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण, एक रजत, एक कांस्य समेत आठ पदकों पर कब्जा जमाया। रेंज के प्रशिक्षक कौशल नौगोरैया ने बताया कि क्वालिफिकेशन मार्क हासिल करने वाले खिलाड़ी...