नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- दिल्ली से मुंबई का सफर सड़क से सफर तय करने वालों के लिए गुड न्यूज है। केंद्र सरकार का बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे अब पूरी तरह से खुलने को तैयार है। इसके बाद दोनों मेट्रो शहरों के बीच की दूरी 12 घंटे की हो जाएगी। खबरों की मानें तो साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर से यह पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा। अभी ये दो चरणों में खोला गया है और बाकी काम होते ही दिल्ली से मुंबई का सफर आम जनता के लिए आसान हो जाएगा। 1.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से बनी इस महत्वाकांक्षी परियोजना को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की देखरेख में बनाया गया है। यह एक्सप्रेसवे छह राज्यों में यात्रा को पूरी तरह बदल देगा,जिससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा का समय बहुत कम हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दो चरण पहले ही ट्र...