बोकारो, जनवरी 25 -- खेतको, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड के खेतको पंचायत में आयोजित केपीएल लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेतको में सनराइज हैदराबाद बनाम नाइट राइडर्स कोलकाता के बीच खेला गया जिसमे दोनों टीमों के बीच दस दस ओवर का मैच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम 96 रन बनायी। वहीं हैदराबाद की टीम 90 रन बनाने के बाद भी हार गई। मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल थे। विजेता टीम को 40 हजार व उप विजेता टीम को 30 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, कांग्रेस पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष मो शबीर अंसारी, कांग्रेस बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, कांग्रेस ओबीसी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा आदि भी थे। आयोजक गुलाम ख्वाजा, मो तनवीरुल कमर, शमसेर आलम, मुख़्तार अंसारी, मो सनाउल्लाह, रिंकू सिंह, संतन सिंह, अभय क...