संभल, मार्च 13 -- असमोली विकास खंड की ग्राम पंचायत शहबाजपुर कलां में सरकारी धनराशि के गबन और अनियमितताओं की जांच छह महीने से अधर में लटकी हुई है। इससे नाराज ग्रामीणों ने मंडलायुक्त मुरादाबाद से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान इसरत जहां पर वर्ष 2021 से 2024 तक विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सम्भल से शिकायत की थी। इस पर जिलाधिकारी ने 21 अगस्त 2024 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता को 30 दिन में जांच पूरी करने का निर्देश दिया था। लेकिन छह महीने बीतने के बाद भी कोई जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों ने प्रधान से साठगांठ कर मामले को दबा दिया है। यह पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95 (1) छः का स्पष्ट उल्लंघन ह...