अलीगढ़, नवम्बर 24 -- n हरदुआगंज क्षेत्र में पांच मई को रजबहा में मिला था शव n पुलिस ने फोटो प्रसारित करके शिनाख्त के प्रयास किए तेज हरदुआगंज, संवाददाता। पांच मई 2025 को हरदुआगंज क्षेत्र के रजबहा में एक युवती का शव पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम में पता चला कि उसकी गला घोंटकर निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। इस घटना को छह माह बीत चुके हैं। लेकिन, अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है। वो कौन थी? कहां की रहने वाली थी? किसने और क्यों उसकी हत्या कर दी? ये सवाल अनसुलझे हैं। अब फिर से पुलिस ने उसकी शिनाख्त के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। उसकी फोटो प्रसारित करके उसे पहचानने की अपील की जा रही है। पांच मई को गांव हरदुआ स्थित रजबहा में पुल के पास एक बोरे में युवती का शव मिला था। गला में दुपट्टा फंसा था। उसी से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई और शव को फेंक दिया ...