हसनपुरा (सीवान), जुलाई 28 -- बिहार के सीवान में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसकी शादी मात्र छह माह पहले हुई थी और तीन माह की प्रेग्नेंट थी। मायके वालों का आरोप है कि गर्भ गिराने से इनकार करने पर उसे मार दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना एमएच नगर थाना के महुअल महाल गांव की है। मृतका में 22 वर्षीया मनीषा देवी थी। मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। पिता ने बताया कि उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है। मृतका महुअल निवासी मनीष पांडेय की 22 वर्षीया पत्नी मनीषा देवी थी, जो गर्भवती थी। इस मामले में मृतका के पिता व दरौली के बेलसुई निवासी विजय पांडेय ने एमएच नगर थाने में पति मनीष पांडेय, ननद मोनाली कुमारी व सास आशा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह भी प...