नई दिल्ली, जून 7 -- केंद्र सरकार ने शुक्रवार को वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता और बेहतर मैनेजमेंट के उद्देश्य से सेंट्रल वक्फ पोर्टल 'उम्मीद' लॉन्च कर दिया। इस पोर्टल पर केवल वही वक्फ संपत्तियां अपनी जानकारी अपलोड कर सकेंगी जो संबंधित राज्य वक्फ बोर्डों के पास पहले से पंजीकृत हैं। इसमें 'वक्फ बाई यूजर' संपत्तियां भी शामिल हैं, बशर्ते वे 8 अप्रैल 2025 से प्रभाव में आए वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 से पहले अस्तित्व में रही हों। 'उम्मीद' पोर्टल एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तीकरण, दक्षता और विकास अधिनियम, 1995 का संक्षिप्त रूप है।17 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या (यूनीक ID) मिलेगी पंजीकृत संपत्तियों को नए पोर्टल के जरिए प्रत्येक वैध वक्फ संपत्ति को 17 अंकों की यूनिक ID दी जाएगी। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि देश में 9 लाख से ...