नई दिल्ली, फरवरी 18 -- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) के शेयरों में मंगलवार को करीब 7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट लगातार तीसरे कारोबारी दिन देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 2086 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में करीब 7 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1944 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बता दें, डीफेंस स्टॉक पिछले 3 दिन में 12 प्रतिशत तक टूट गया है।कंपनी के तिमाही नतीजे कैसे रहे हैं? अक्टूबर से दिसंबर के दौरान मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़ा है। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 807 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 627 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू की बात करें तो दि...