नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- खैबर पख्तूनख्वा की पर्यटन पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह कोई उपलब्धि नहीं, बल्कि गहराता वेतन संकट है। एक अधिकारी का भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। वीडियो में अधिकारी ने खुलासा किया कि स्वात, नारन-काघान, कलाम और चित्राल जैसे प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों में तैनात सैकड़ों जवान पिछले छह महीनों से वेतन के बिना ड्यूटी कर रहे हैं।क्या कह रहा अधिकारी? वायरल वीडियो में अधिकारी बहुत परेशान नजर आ रहा है। इस दौरान वह स्वात, एबटाबाद, नारन, काघान, कलाम, चित्राल और अन्य प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों में तैनात अपने साथियों की गंभीर वित्तीय व मानसिक परेशानियों का जिक्र करता है। वह कहता है कि छह महीने हो चुके हैं। न वेतन मिल रहा है, न सर्विस एक्सटेंशन हो रहा है। लगातार ...