संवाददाता, मई 18 -- गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर में 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ एक युवक छह महीने से दुष्कर्म कर रहा था। उसकी इस करतूत का अब भंडाफोड़ हो गया है। किशोरी के गर्भवती होने पर आरोपित ने किसी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर खिला दी। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने पुलिस का मामला बताकर थाने भेज दिया। किशोरी की मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। महाराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के खुदरहवा पिपरा निवासी मंजेश का परिवार गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो टोला लक्ष्मीपुर में किराए पर रहकर मजदूरी करता है। पास में ही महराजगंज के सिंदुरिया क्षेत्र के दूसरे गांव की एक महिला परिवार सह...