जयपुर, अगस्त 27 -- राजस्थान सरकार ने आवारा कुत्तों के प्रबंधन और पशु कल्याण के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। अब राज्य में 6 महीने से छोटे कुत्तों की नसबंदी नहीं की जाएगी। साथ ही पिल्लों वाली मादा कुत्तियों को भी तब तक नहीं पकड़ा जाएगा, जब तक पिल्ले प्राकृतिक रूप से दूध पीना छोड़ नहीं देते। यह फैसला स्वायत्त शासन विभाग (UDH) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया है और इसे प्रदेशभर के नगरीय निकायों में 30 दिनों के भीतर लागू करने के आदेश दिए गए हैं। UDH के शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि यह कदम लोगों की सुरक्षा और पशु कल्याण दोनों को साथ लेकर चलने के उद्देश्य से उठाया गया है। गाइडलाइन के अनुसार, स्टरलाइजेशन क्षमता बढ़ाने, वार्ड स्तर पर सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने और आवारा कुत्तों के उचित प्रबंधन के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्द...