नई दिल्ली, जुलाई 24 -- स्मॉलकैप कंपनी फोर्स मोटर्स के शेयरों में गुरुवार को तूफानी तेजी आई है। फोर्स मोटर्स के शेयर गुरुवार को BSE में 20 पर्सेंट उछलकर 20,563 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने ऑल-टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 49 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में फोर्स मोटर्स के शेयरों ने निवेशकों का पैसा 3 गुना से ज्यादा कर दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 213 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के वित्तीय नतीजे शानदार रहे हैं। पहली तिमाही में कंपनी को 176 करोड़ रुपये का मुनाफाफोर्स मोटर्स (Force Motors) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 176.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मु...