नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- Netweb Technologies India Ltd Share Price: एक तरफ शेयर बाजारों के लिए सितंबर का महीना का काफी उतार और चढ़ाव के साथ बीता है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ कंपनियों ने इस महीने में शानदार रिटर्न दिया है। इन्हीं कंपनियों में से एक नेटवेब टेक्नोलॉजीज़ इंडिया लिमिटेड है। सितंबर के महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 65 प्रतिशत चढ़ा है। बता दें, अगस्त 2025 के अंत में नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों का भाव 2207.40 रुपये था। जोकि 30 सितंबर को 3750 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- 1 पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर से पहलेआज 52 वीक हाई पर पहुंचा शेयर नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के शेयर बीएसई में 3610 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में यह स्टॉक 3750 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। यह कं...