नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर लगाए गए ताजा प्रतिबंधों को लेकर रूस की प्रतिक्रिया को खारिज करते हुए कहा कि इन प्रतिबंधों का वास्तविक प्रभाव आने वाले छह महीनों में दिखाई देगा। वाइट हाउस में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अमेरिकी प्रतिबंधों से रूस की अर्थव्यवस्था पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा तो ट्रंप ने जवाब दिया, "मुझे अच्छा लगा कि वह ऐसा सोचते हैं। छह महीने बाद मैं आपको बताऊंगा कि इसका नतीजा क्या हुआ। देखते हैं आगे क्या होता है।" ट्रंप ने बुधवार को रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों रोसनेफ्ट (Rosneft) और लुकोइल (Lukoil) पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी। इन कदमों का उद्देश्य रूस पर दबाव बनाना है ताकि वह यूक्रेन में जारी युद्ध को समाप्...