जमशेदपुर, अगस्त 18 -- शहर की सड़कों पर आवारा कुत्तों की देखभाल की कोई व्यवस्था नहीं होने से देश भर में कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं। कुत्ते कभी बड़ों तो कभी बच्चों को काट ले रहे हैं। ऐसे में कई बार मामला गंभीर हो चुका है। जमशेदपुर में भी आए दिन कुत्तों के हमले की घटनाएं हो रही हैं, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जो लोग कुत्तों के काटने से प्रभावित हैं, उन्होंने सख्त और गंभीर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि ये कुत्ते कभी भी किसी पर हमला कर देते हैं। बच्चों को अकेले बाहर खेलने के लिए निकलने पर उन्हें कुत्तों के हमले का डर सताता रहता है। शहर का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां कुत्तों के हमले की घटनाएं न हुईं हों। इसके बावजूद स्ट्रीट डॉग्स की जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने या फिर उन्हें अलग करने की दिशा में कोई प्रयास न...