नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Multibagger Stock: बीते कुछ महीनों के दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है उसमें Mangalore Chemicals & Fertilizers Ltd एक है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान स्टॉक का भाव 153.30 रुपये से बढ़कर 317.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। मंगलवार को मार्केट के क्लोजिंग के टाईम पर यह स्टॉक बीएसई में 317.45 रुपये के लेवल पर था। बता दें, कंपनी में डॉली खन्ना की भी हिस्सेदारी है। Mangalore Chemicals & Fertilizers Ltd में डॉली खन्ना की कुल हिस्सेदारी 3.33 प्रतिशत के पास है। चर्चित निवेशक के पास 39,51,753 शेयर हैं। इस कंपनी में जून तिमाही तक प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 60.63 प्रतिशत की है। यह भी पढ़ें- यस बैंक में जापान के SMBC का अब सबस...