नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Godfrey Phillips India के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 9059.30 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 8.67 प्रतिशत की तेजी के बाद 9824 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। महज 6 महीने के अंदर ही इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। बता दें, Godfrey Phillips India देश की दिग्गज सिगरेट बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह भी पढ़ें- बोनस शेयर बांटने के बाद अब कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तयक्या इस समय दांव लगाना सही रहेगा? टेक्निकल एंगल से यह स्टॉक बुलिश नजर आ रहा है। मौजूदा समय में यह स्टॉक सभी 8 सिंपल मूविंग एवरेजेज से अधिक में ट्रेड कर रहे हैं। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स का स्टॉक का 61.80 है। अगर आरएसआई 70 के ऊपर तो वह अधिक...