नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- बीते 6 महीने के दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है उसमें नेटवेब टेक्नोलॉजी इंडिया (Netweb Technologies India) के शेयर भी एक हैं। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 7 प्रतिशत की तेजी आई है। जिसके बाद यह स्टॉक 4336.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस हफ्ते नेटवेब टेक्नोलॉजी के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत की तेजी आई है। आइए समझते हैं कि आखिर क्यों कंपनी के शेयरों में इतनी देखने को मिल रही है।6 महीने में 175% का रिटर्न एक तरफ जहां शेयर बाजार बढ़त के लिए संघर्ष कर रहा है तो वहीं यह स्मॉल कैप स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 175 प्रतिशत की तेजी आई है। 5 हफ्ते में यह स्टॉक 11 बार रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में सफल रहा है। यह भी पढ़ें- झुनझुवाला के निव...