शाहजहांपुर, अप्रैल 6 -- तिलहर। युवक की हत्या के बाद खेत में मिले कंकाल की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद अब 6 महीने बाद युवक का कंकाल उसके परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस द्वारा कंकाल देने के बाद युवक के परिवार के लोग उसका अंतिम संस्कार की क्रिया करेंगे। खिरिया उदैत गांव के राजेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अमित सिंह 22 जुलाई 2024 को तिलहर आने के बाद अचानक लापता हो गया था। पुलिस ने युवक के गायब होने के कुछ दिन बाद ही राजनपुर गांव के एक घर से अमित की बुलेट को बरामद कर लिया था लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा था। विधायक अरविंद सिंह की नाराजगी के बाद पुलिस ने अमित के दोस्त बिलहरी गांव के विपिन तथा मौजमपुर मोहल्ला के हर्षित रस्तोगी को हिरासत में लेकर 7 अक्टूबर 2024 को घटना का खुलासा करते हुए बिलहरा गांव क्षेत्र में बिलहरी गांव निवासी दिनेश गंगवार के गन्न...