नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- अक्टूबर की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स में बजाज चेतक ने बाजी मार ली। दरअसल, पिछले 6 महीने से टीवीएस आईक्यूब का इस सेगमेंट में एक तरफा दबदबा था। हालांकि, पिछले महीने चेतक एक बार फिर सेगमेंट को डोमीनेट करने में कामयाब रहा। दरअसल, अक्टूबर में चेतक की 34,900 यूनिट बिकीं। जबकि टीवीएस आईक्यूब की 31,989 यूनिट बिकीं। यानी इन दोनों की बिक्री में 2,911 यूनिट बिकीं। हालांकि, इन दोनों मॉडल को सालाना आधार पर 4% की ग्रोथ मिली। ये दोनों मॉडल देश की टॉप-10 स्कूटर की लिस्ट में भी शामिल रहे। इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स की बात करें तो बजाज चेतक की अक्टूबर 2025 में 34,900 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर 2024 में इसकी 30,644 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 4,256 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 13.89% की ग्रोथ मिली। टीवीएस आईक्यूब की अक्टूबर 2025 में 31,98...