हरिद्वार, मार्च 9 -- हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में छह माह की जुड़वां बच्चियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जांच के बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। मूलरूप से टिहरी निवासी महेश सकलानी सिडकुल की कंपनी में तैनात हैं। सवा साल पहले उनकी शादी हुई थी। छह माह पूर्व उनकी पत्नी शिवांगी ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। गुरुवार को महेश सकलानी ड्यूटी पर चले गए थे। पत्नी शिवांगी दूध लेने दुकान गई थी। वापस लौटीं तो छह माह की बेटी स्नेहा और ईशानी बेहोश थीं। अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...