मुंगेर, दिसम्बर 9 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रमेश झा महिला महाविद्यालय में सोमवार से अंतर महाविद्यालय में संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय तहत छह महाविद्यालय की छात्राएं भाग ले रही है। दो दिवसीय प्रतियोगिता का उदघाटन करते कुलपति प्रो (डॉ) बी एस झा विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की नई नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पेट 2025 कराने वाला बिहार का पहला विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अब नेट जैसी परीक्षाओं में भी स्थान प्राप्त किया है। फीस जमा एवं नामांकन की असुविधाओं को दूर करने हेतु ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई है। विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी। कुलपति ने कार्यक्रम से पूर्व महाविद्यालय के संस्थापक स्व रमेश झा की की प्रतिमा पर पुष्प अर्पि...