बोकारो, मई 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को एनकोर्ड (नेशनल नार्कोटिक्स कोर्डिनेशन) की जिला स्तरीय समिति की बैठक की। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा शालिनी खालखो सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त ने जिला में नशे की गिरफ्त से बच्चों, किशोरों व युवाओं को दूर रखने पर विस्तृत चर्चा की। इस क्रम में नशा करनेवालों द्वारा नशे के विभिन्न तरीकों के इस्तेमाल व उनकी उपलब्धता पर चर्चा की गई। नशीली चीजों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक अभियान चलाये जाने का निर्देश श पुलिस विभाग को दिया गया गया। उन्होंने नशामुक्ति के लिए जन जागरूकता को लेकर वृहद कार्यशाला आगामी 06 मई 2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) सभागार में आयोजित करने को कहा गया। उपायुक्त ने नशीली वस्तुओं क...