दिल्ली, अगस्त 6 -- दिल्ली की पूर्व सीएम और देश की विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज की आज पुण्यतिथि है। 6 साल पहले आज ही के दिन उनका निधन हुआ था। बीजेपी के लोग उन्हें अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं। इसी कतार में उनकी बेटी और नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज भी हैं। उन्होंने अपनी मां के लिए भावुक पोस्ट लिखा है और साथ में एक तस्वीर भी शेयर की। भाजपा सांसद बांसुरी स्वरज ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 6 बरस हो गए मां.पर आज भी अनायास ही आंखें आपको ढूंढ लेती हैं, भीड़ में, संसद की तस्वीरों में, हर उस मोड़ पर जहां आप होतीं तो मुझे थाम लेतीं। छह बरस हो गए मां.पर हर उपलब्धि पर दिल सबसे पहले आपकी आंखें तलाशता है, क्योंकि आपकी नजर से मिली शाबाशी ही मेरी सबसे बड़ी जीत होती थी। बांसुरी स्वराज ने आगे लिखा कि 6 बरस हो गए मां लेकिन आप अब भी...