नई दिल्ली, फरवरी 3 -- Shattila Ekadashi Katha: हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाता है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस साल 6 फरवरी को षटतिला एकादशी है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन साधक षटतिला एकादशी व्रत रख भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। माना जाता है की बिना षटतिला एकादशी की कथा का पाठ किए एकादशी व्रत सम्पूर्ण नहीं होता है। इसलिए पढ़ें षटतिला एकादशी व्रत की कथा-कहानी और भगवान विष्णु की आरती- राहु-सूर्य दिखाएंगे कमाल, 3 राशियों को होगा बंपर लाभ एक बार नारद जी ने भगवान विष्णु से षटतिला एकादशी का महत्व पूछा, वे बोले - 'हे प्रभु! आप मेरा प्रणाम स्वीकार करें। षटतिला एकादशी के उपवास का क्या पुण्य है? उसकी क्या कथा है, कृपा कर मुझसे बताइए। नारद जी की प्रार्थना सुन भगवा...