बांका, जून 29 -- बांका। वरीय संवाददाता बांका नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद को लेकर शनिवार को हुए उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 26 वार्डों के 51 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोट डाले। प्रशासन की सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए इस चुनाव में कुल 56.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ई वोटिंग में बाधा के वाबजूद हुआ 74.27 फीसदी मतदान किया गया। डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा लगातार विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेते रहे। चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह साफ देखने को मिला। सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। महिलाएं और बुजुर्ग मतदाता भी काफी संख्या में मतदान के लिए निकले। हालांकि, दोपहर बाद मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से ...