अहमदाबाद, जुलाई 4 -- अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में गुरुवार को एक मार्मिक घटना सामने आई, जब AI 171 विमान हादसे के छह पीड़ित परिवारों को उनके प्रियजनों के 'दूसरे सेट' अवशेष सौंपे गए। मेघनीनगर में हादसे की जगह पर चल रही सफाई और बचाव कार्यों के दौरान 16 और अवशेष मिले, जिनकी डीएनए जांच के बाद पहचान की गई। इन परिवारों को अब अपने प्रियजनों का दोबारा अंतिम संस्कार करना पड़ सकता है।डीएनए जांच से पता लगाया अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों, जिसमें यात्री, चालक दल, डॉक्टर, उनके रिश्तेदार और स्थानीय लोग शामिल हैं, को एक सहमति पत्र दिया गया था। इस पत्र में मलबे की आगे की सफाई या चिकित्सीय विश्लेषण के दौरान मिलने वाले अवशेषों के अंतिम संस्कार की अनुमति मांगी गई थी। गुजरात के विभिन्न हिस्सों आनंद, नडियाद और अहमदाबाद के छह परिवारों ने अस्पताल से अ...