लातेहार, अगस्त 30 -- चंदवा प्रतिनिधि। केंद्र द्वारा प्रायोजित संचालित पेंशन योजना के लाभुकों के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर प्रखंड के 6 पंचायत में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया है। अन्य पंचायतों में शिविर कार्यक्रम 2 सितंबर तक पंचायतवार विशेष शिविर का आयोजन होगा। उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना के लाभुकों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। शनिवार को बनहरदी, बोदा, कामता, लाधूप, माल्हन व सेरक पंचायत के लिए शिविर प्रारम्भ होगा। जिसमें केंद्र प्रायोजित इंदिरा गांधी वृद्धा, विधवा, दिव्यांगता एवं राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के कुल 4341 लाभुकों का सत्यापन किया जाएगा। शिविर में लाभुकों से आधार कार्ड, पहचान पत्र व बैंक पासबुक की प्रति साथ लाने की अपील की गई है। बीडीओ श्री प्रसाद ने बताया कि आयोजित होने व...