समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- सिंघिया। प्रखंड अंतर्गत कुल 14 पंचायतों में से 6 पंचायतों के 6 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति टोले पर तय शिड्यूल के तहत बुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 8 बजे से 11 बजे तक होगा। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जहांगीरपुर पंचायत फुलहारा, सालेपुर, माहे, निरपुरभरड़िया, बंगरहट्टा व वारी पंचायतों में शिविर लगेगा। उक्त पंचायतों के 6 एससीएसटी टोले में सरकार की 22 कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शिविर के सफल आयोजन को लेकर इन पंचायतों 100 से अधिक कर्मियों की प्रतिनियुक्त किया गया है।बीडीओ विवेक रंजन ने शिविर में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को ससमय शिविर स्थल पर मौजूद रहने को निर्देश दिया गया है।

हि...