देहरादून, अक्टूबर 28 -- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 6 नवंबर को हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन तथा 07 नवंबर को पंतनगर में कृषक सम्मेलन होगा। राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री जोशी ने कहा कि स्थापना दिवस हमारे गौरव, एकता और विकास यात्रा का प्रतीक है। इस दौरान होने वाले आयोजन राज्य के हर वर्ग को जोड़ने का माध्यम बनें, इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रभावी समन्वय किया जाए। कहा कि 6 नवंबर को हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 7 नवंबर को पंतनगर में कृषक सम्मेलन का आयोजित होगा।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों कार्यक्रमों में प्रतिभागियों की स...