सहरसा, नवम्बर 3 -- सहरसा जिले में 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिलाधिकारी (DM) और निर्वाचन पदाधिकारी ने स्कूलों के प्रिंसिपलों को कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं, ताकि वोटिंग शांति से हो सके। DM के आदेश पर शिक्षा विभाग ने सभी प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूलों के हेडमास्टरों को साफ-साफ कहा है कि, जिन स्कूलों में वोटिंग सेंटर बने हैं, वे चुनाव की तारीख तक हर हाल में खुले रहें। साथ ही, सबसे जरूरी बात ये है कि स्कूल के अंदर अगर कहीं भी ईंट, पत्थर, बालू, सीमेंट या सरिया जैसा कोई मलबा पड़ा है, तो उसे तुरंत हटा दिया जाए, ताकि वोटिंग के काम में कोई रुकावट न आए और लॉ एंड ऑर्डर (विधि व्यवस्था) बना रहे। इसके अलावा, जिस कमरे में वोटिंग होनी है, वहां से सारे बेंच-डेस्क या दूसरा कोई भी सामान फौरन हटाकर कमरा खाली करा लिया जाए। रोशनी की व्यवस्था भी दुरुस्त ...