नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Finbud Financial IPO: 6 नवंबर 2025 को फाइनेंस बुद्धा (फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड) का आईपीओ खुलने जा रहा है। यह एक एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी ने आज शुक्रवार को प्राइस बैंड का ऐलान किया है। बता दें, कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया, एम एस धोनी फैमिली ऑफिस का भी निवेश है। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं कंपनी के आईपीओ के विषय मेंक्या है आईपीओ का साइज? Finbud Financial IPO का साइज 71.68 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। यानी मौजूदा निवेशक शेयरों की बिक्री नहीं कर रहे हैं। इसका मतलब हुआ कि कंपनी आईपीओ से जुटाए पैसों का उपयोग अपने योजनाओं के लिए करेगी। यह भी पढ़ें- महंगा है लेंसकार्ट का आईपीओ? वैल्यूएशन को लेकर खड़े हुए सवाल9 नवंबर तक खुला रहेगा आईपीओ यह एसएमई आईपीओ 6...