प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- प्रयागराज। सरस्वती संगीतालय प्रयागराज की ओर से आयोजित होने वाली 31वीं अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता व संगीत सम्मेलन की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष यह समारोह 26 व 27 दिसंबर को आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित होने जा रहा है। संगीतालय के निदेशक चंद्रकांत मालवीय ने बताया कि समारोह की तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए प्रयागोत्सव के फेसबुक बनाया गया है। जिसमें सम्मेलन के दौरान होने वाले कार्यक्रमों से संबंधित जानकारियां अपलोड की जाती रहेंगी। दोनों दिन के कार्यक्रम सुबह दस बजे से लेकर रात नौ बजे तक होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...