बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- नगर में आगामी 6 दिसंबर और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को कोतवाली परिसर में पुलिस अधिकारियों ने धर्मगुरुओं और शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की।बैठक में पुलिस अफसरों ने उपस्थित लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या शरारती तत्व की गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।बैठक में सीओ भास्कर कुमार मिश्रा और कोतवाल अनिल कुमार शाही ने शहर में अमन-चैन बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...