कानपुर, दिसम्बर 6 -- 6 दिसंबर पर सजग और सतर्क रही पुलिस, गलियों में हुआ पैदल मार्च -संवेदनशील इलाकों रखी गई पैनी नजर -एलआईयू व स्पेशल इंटेलीजेंस भी रही सक्रिय फोटो 6 एकेबी 15 परिचय- रसूलाबाद में एएसपी की अगुवाई में हुआ पैदल मार्च। कानपुर देहात, संवाददाता। 6 दिसंबर की तारीख भले ही आम लोगों के लिये अब सामान्य सी हो चुकी हो,लेकिन पुलिस प्रशासन किसी भी स्तर पर चूक नहीं करना चाहता। इसको लेकर शनिवार को जिले में पुलिस हाई अर्लट पर रही। भारी पुलिस बल के साथ सभी प्रमुख कस्बों और गलियों में पैदल मार्च करके गड़बड़ी करने वालों को सख्त कार्रवाई का संदेश दिया गया। 6 दिसंबर की संवेदनशीलता को लेकर शनिवार को सुबह से ही पुलिस बल हाई अर्लट पर रहा। अकबरपुर चौराहे पर भारी पुलिस बल के अलावा फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तक खड़ी की गईं थी। कस्बे में सीओ सदर संजय वर्मा ...