संभल, दिसम्बर 7 -- 6 दिसंबर के मद्देनज़र शहर में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया गया। सुबह से ही पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवान प्रमुख चौराहों, मुख्य बाजारों, धार्मिक स्थलों तथा संवेदनशील इलाकों में तैनात रहे। जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमा हाई अलर्ट पर है और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कई स्तर तैयार किए गए हैं। चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जामा मस्जिद से जुड़े मार्गों सहित पुराने शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। स्थान-स्थान पर लगाए गए बैरिकेड्स पर पुलिस कर्मी वाहनों और आने-जाने वालों की जांच कर रहे हैं। सुबह से ही सुरक्षा बलों की गश्त लगातार...