मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- जिले में 6 दिसंबर बाबरी विध्वंस दिवस और बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मद्देनजर पुलिस अलर्ट पर रही। इस दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले भर में थाना और चौकी की पुलिस ने पैदल गस्त किया। इस दौरान संदिग्ध व्यावक्तियों और वाहनों की भी जांच की गई। महानगर में स्टेशन रोड पर आरआरएफ के जवानों ने पैदल मार्च कर सख्ती के संदेश दिया। सड़क किनारे अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को फोर्स ने हटाया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आसपास अधिक सतर्कता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...