नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- Netweb Technologies shares: नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में लगातार जोरदार तेजी देखी जा रही है। आज सोमवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 7.4% उछलकर 52-सप्ताह के उच्च स्तर Rs.3,312 तक पहुंच गए। पिछले छह कारोबारी दिनों में आई लगातार तेजी से यह स्टॉक करीब 50% ऊपर चढ़ चुका है। इस शानदार रैली के पीछे कई कारण हैं। बता दें कि कंपनी ने सॉवरेन AI डील की है। साथ ही हाल ही में हुई वार्षिक आम बैठक (AGM) के बाद निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। इसके अलावा मजबूत कमाई का रुख और पॉजिटिव टेक्निकल संकेत के चलते भी कंपनी के शेयर लगातार चढ़ रहे हैं।सॉवरेन AI से बड़ा बढ़ावा पिछले सप्ताह कंपनी के शेयरों में तेजी का सबसे बड़ा कारण सामने आया, जब कंपनी ने Rs.1,734 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिलने की घोषणा की। यह ऑर्डर भारत सरकार की इंडियाAI मिशन के तहत देश ...